logo

आरोप: नाली निर्माण कार्य में सचिव भ्रष्टाचारकर रहा शिकायत बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

... जैतहरी|अनूपपुर

अनूपपुर जिला के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी में स्वच्छ भारत मिशन (SBM)अंतर्गत नाली निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें भ्रष्टाचार होने का अंदेशा है आपको बता दें ग्राम पंचायत कोलमी भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है योजनाएं तो बहुत आते हैं परंतु कमीशनखोरी की वजह से काम कागज तब ही सीमित रह जाती हैं| क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों के मिली भगत होने से शिकायत होने के पर भी यहां पर कोई कार्रवाई नहीं होती है| इसीलिए निचले स्तर की कर्मचारियों का हौसला बुलंद है निसंकोच बेरोक टोक निर्माण कार्यों में सेंद मार रहे हैं|

आवेदक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया इनके द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने का साक्षय लेकर सरकारी दफ्तरों के दो महीने से चक्कर काट रहा हूं, कलेक्टर से लेकर कमिश्नर कार्यालय तक इनके विरुद्ध शिकायत किया हूं परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई| बावजूद पीछे नहीं हटा न्याय के लिए संघर्ष कर रहा हूं यह सोच कर की एक न एक दिन कोई जरूर सुनेगा| एक बार फिर नाली निर्माण कार्य में अनियमितता हो रहा है जिसकी शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर से किया हु बता दूं नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जाता है जिससे निर्माण कार्य मे धांधली करने का शंसय है शिकायत में यह भी बताया कि नाली निर्माण का कार्य चिन्हित जगह से हटाकर कराया जा रहा है जिस जगह पर नाली का निर्माण कार्य किया जाता है उस जगह से पानी का निकासी नहीं हो पाएगी यह नाली अनुपयोगी है इससे समस्या जस की तस बने रहेगी वही निर्माण स्थल पर साइन बोर्ड नहीं लगाया घटिया सामग्री का उपयोग करके गुणवत्ताहीन काम कराता है सचिव के मनमानी रवैया से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है| सबउपयंत्री भी कार्य को पलट कर नहीं देख रहा काम पूर्ण होने तक गायब रहता है प्रशासनिक स्तर से भ्रष्टक्रमिक को अभयदान दिया जाता है| तभी तो योजनाएं के राशी भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहे हैं, शिकायतकर्ता ने बताया न्यू जॉन प्राइवेट कंपनी के अधिकृत भूमि में उक्त नालीी का निर्माण कराई जा रही है कंपनी का काम शुरू होते ही नाली तोड़ने का अशंका सता रही है अगर ऐसा हुआ तब ग्रामीण लाभ से वंचित रह जाएंगे|

इनका कहना है
देखा हु अनुपयोग जगह पर नाली निर्माण का कार्य एजेंसी द्वारा कराया गया है सह उपयंत्री से मेरी बात हुई है बताया कि 7लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत है बिना बताए मनमाना सचिव कर रहा है जांच उपरांत ही मूल्यांकन बेस पर पेमेंट की जाएगी|
जनपद सदस्य ममता पांडे जैतहरी

81
5706 views
  
1 shares